YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

कर्नाटक में कोरोना के 50,112 नए केस सामने आए

कर्नाटक में कोरोना के 50,112 नए केस सामने आए

बेंगलुरू । कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में पहली बार कोरोना के 50 हजार से अधिक अर्थात 50,112 नए केस सामने आए हैं। इस प्रकार कर्नाटक देश का महाराष्ट्र के बाद दूसरा ऐसा प्रदेश बन गया है जहाँ 50 हजार से अधिक मरीज मिलने लगे हैं।  अकेले बेंगलुरू शहर में ही कोरोना के 23 हजार से अधिक मामले देखने में आए हैं। इस लिहाज से बेंगलुरू शहर महाराष्ट्र के महानगरों से कहीं ज्यादा संक्रमित है। बेंगलुरू में अब तक 7000 से ज्यादा लोग इस महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं। यहाँ पॉजिटिविटी रेट 55 % हो  गया है। वहीं राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30 फीसदी से ऊपर हो गई है। 
पूरे देश की बात करें तो भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई। इसके साथ ही भारत में 2,26,188 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। वहीं, इस दौरान 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 24.80% हो गई है। बता दें, कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए कई राज्यों ने सख्ती बरती हुई है, वहीं कुछ राज्यों ने संपूर्ण लॉकडाउन लगा रखा है। 
 

Related Posts