YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

छोटी आक्सीजन ऐजेंसियों को दिल्ली सरकार द्वारा बंद करने के विरोध में विधायक जितेन्द्र महाजन ने दिया धरना

छोटी आक्सीजन ऐजेंसियों को दिल्ली सरकार द्वारा बंद करने के विरोध में विधायक जितेन्द्र महाजन ने दिया धरना

नई दिल्ली । होम आईसोलेशन में, छोटे-छोटे नर्सिंग होम में हजारों लोग अपना इलाज करवा रहे हैं, जिनके रिश्तेदार छोटे-छोटे सिलेंडर में स्थानीय ऐजेंसियों से आक्सीजन भरवा कर अपने मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। गत कुछ दिन में दिल्ली सरकार ने अधिकांश स्थानीय आक्सीजन ऐजेंसियों को बंद करवा उनके स्टाक को अधिग्रहीत कर लिया है। सरकार के इस अधिग्रहण से होम आईसोलेशन एवं छोटे नर्सिंग होम में इलाज करा रहे मरीजों के सामने जीवन संकट उत्पन्न हो गया है।
केजरीवाल सरकार की इस मनमानी के विरोध में भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में निगम पार्षद प्रवेश शर्मा, अजय शर्मा, सुमनलता नागर एवं रीना महेश्वरी और डीएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरीश गुप्ता आदि ने आज मानसरोवर पार्क में धरना दिया। जितेंद्र महाजन ने कहा है कि यह बेहद दुखद है दिल्ली में कोविड संक्रमण एवं आक्सीजन उपलब्धता दोनों का संकट अपने चर्म पर पहुँच चुका है पर अरविन्द केजरीवाल सरकार इनके समाधान में पूरी तरह विफल है। महाजन ने कहा यह दुखद है कि केजरीवाल सरकार आक्सीजन सप्लाई बढ़ाने में नाकाम रहने के बाद अब छोटी गैस ऐजेंसियों एवं फ्री आक्सीजन सेवा करने वालों को भी परेशान कर रही है जिसके चलते होम आईसोलेशन एवं छोटे नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों के समक्ष जीवन संकट बढ़ गया है। उन्होंने मांग की है कि सरकार अविलंब ऐसी तुगलकी कार्रवाई बंद करे।
 

Related Posts