
वेब शो सैक्रेड गेम्स में सिख पुलिस अवतार का किरदार निभाने के बाद अभिनेता सैफ अली खान ने लाल कप्तान में नागा साधु का अवतार लेकर प्रशंसकों को चौंका दिया है। इरोज इंटरनेशनल के बैनर तले आनंद एल राय के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म लाल कप्तान 6 सितंबर को रिलीज होगी। सोमवार को इसका पहला पोस्टर इरोज नाउ के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी किया गया। पोस्टर में जटाधारी सैफ का चेहरा राख से लिपटा हुआ है और कपाल पर टीका लगा है। पोस्टर के साथ ही एक डायलॉग लिखा है- राख से जन्मा ,राख हो जाने को। साथ ही आगे लिखा है- तलाश शुरू, 6 सितंबर। सैफ ने पहले ही बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। नागा साधु का वेश बनाना भी आसान नहीं था। इसके लिए मेकअप में करीब 40 मिनट तो कभी दो घंटे तक लग जाते थे। नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जोया हुसैन, दीपक डोबरियाल और मानव विज भी नजर आएंगे।