
मुम्बई । आईपीएल सत्र निलंबित होने के बाद रॉयल अपने घर मुम्बई लौटे चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने अब कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान शुरु किया है। विराट ने इसके लिए युवा सेना से हाथ मिलाया है।
विराट ने उन्हें युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनाल के साथ बात करते और कोरोना से मुकाबले की रणनीतियां तैयार की हैं। राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा की हैं। इससे अंदाजा होता है कि विराट आईपीएल टलने के बाद से ही कोरोना के खिलाफ अभियान में लग गये हैं।
राहुल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ' अपने कप्तान से मिला। कोविड के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई छेड़ी है, उसे देख उनके लिए सम्मान और प्यार और भी अधिक बढ़ गया है। हम चाहते हैं कि उनका प्रयास सफल हो।' फोटो में विराट को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भी देखा जा सकता है। वह कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। निलंबित हुए आईपीएल में भी विराट का शानदार प्रदर्शन रहा था। उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार 4 मैच जीते थे।