YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट सन्दलवुड

तमिल फिल्‍मों के मशहूर कमेडियन पांडु का 74 वर्ष की आयु में कोरोना से निधन 

तमिल फिल्‍मों के मशहूर कमेडियन पांडु का 74 वर्ष की आयु में कोरोना से निधन 

चेन्नई । तमिल फिल्‍मों के मशहूर कमेडियन अभिनेता पांडु का निधन हो गया है। वह पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उनकी मौत की खबर से फिल्मोद्योग से जुड़े लोग सदमे में हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैन्‍स उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 
अभिनेता पांडु 74 साल के थे। उनका जन्म 19 फरवरी 1947 में हुआ था। पांडु को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका अस्‍पताल में ही निधन हो गया। पांडु के निधन की खबर एक्टर, डायरेक्‍टर और प्रड्यूसर मनोबाला ने ट्विटर पर शेयर की है। उन्‍होंने एक्टर की फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखा-रेस्‍ट इन पीस पांडु, तड़के सुबह कोविड के कारण उनकी मौत हो गई। 
पांडु ने सुपरस्‍टार अजित कुमार की फिल्म 'कढ़ल कोटाई' में कैमियो का रोल किया था। इस फिल्‍म से उन्‍हें लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्‍मों के हर बड़े स्‍टार के साथ काम किया। विजय स्टारर फिल्म 'घिल्ली' में उनके अभिनय को विशेष रूप से याद किया जाता है, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाई थी।
 

Related Posts