YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 आईटीबीपी रेफरल अस्पताल: ग्रेनो में कोविड मरीजों के लिए इटली के सहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू

 आईटीबीपी रेफरल अस्पताल: ग्रेनो में कोविड मरीजों के लिए इटली के सहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू

नई दिल्ली । आईटीबीपी के सीएपीएफ रेफरल अस्पताल, ग्रेटर नोएडा में आज इटली के सहयोग से स्थापित एक ऑक्सीजन प्लांट को इटली के भारतीय राजदूत विन्सेन्जो डी लुका ने एक सादे समारोह में स्विच ऑन किया और संयंत्र को इस अस्पताल को समर्पित किया। प्राकृतिक ऑक्सीजन से ही ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति करने में सक्षम इस संयंत्र से एक समय में 100 मरीजों को हाई स्पीड ऑक्सीजन मुहैया करवाई जा सकती है I यह संयंत्र सिर्फ 48 घंटे में स्थापित कर दिया हैI
राजदूत श्री लुका ने इस कार्यक्रम में कहा कि संयंत्र स्थायी रूप से इस अस्पताल में स्थापित हुआ है और यह दोनों देशों के बीच मित्रता और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पिछले साल जब भारत में कुछ इतालवी पर्यटकों (लगभग 17) का इलाज ITBP मेडिकल सेटअप द्वारा किया गया था, जो उनको हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि वे यह नहीं भूलते (भारत द्वारा इशारा) कि भारत के साथ यह दोस्ती और एकजुटता जारी रहेगी। 
इस अवसर पर आईटीबीपी एडीजी मनोज सिंह रावत ने इतालवी राजदूत को बल की और से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संयंत्र की स्थापना के लिए बल उनका आभारी है I  इस मौके पर रेफरल अस्पताल के आईजी मेडिकल श्री डी सी डिमरी ने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से अस्पताल की मैन्युअल ऑक्सीजन पर से निर्भरता न्यूनतम हो जाएगी और मरीजों को सीधे उनके बेड पर आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा I
इस मौके पर अस्पताल और इतालवी दूतावास और सबंधित कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को समर्पित इस अस्पताल में 100 से अधिक कोविड-19 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें अब इस प्लांट के माध्यम से ही निर्बाध मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है I कोरोना काल में इस अस्पताल ने सेवारत और सेवानिवृत्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और उनके परिवारों के इलाज़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है I
 

Related Posts