YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कोरोना के कारण मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन अप्रैल में गिरा 

कोरोना के कारण मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन अप्रैल में गिरा 

मुंबई । कोरोना की दूसरी लहर की मार उद्योगों पर दिखने लगी है। इसकी रोकथाम के लिए कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू लगा है, वहीं कई जगह लॉकडाउन जैसे हालात हैं। इसके असर से मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन अप्रैल में गिरा है। आमतौर पर जब किसी कंपनी के उत्पादन, बिक्री या कमाई के आंकड़ों की तुलना की जाती है,तब उसी महीने में पिछले साल के आंकड़ों से की जाती है। बीते साल अप्रैल में कोरोना को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया था,इसकारण मारुति सुजुकी के संयंत्रों में अप्रैल 2020 में कोई उत्पादन नहीं हुआ था। इसकारण मारुति सुजुकी का कहना है कि इस साल की तुलना बीते साल के आंकड़ों से नहीं की जा सकती।
मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि अप्रैल 2021 में उसका कुल उत्पादन मार्च 2021 की तुलना में ही 7 प्रतिशत गिरा है। इस दौरान कंपनी ने मात्र 1,59,955 वाहनों का ही उत्पादन किया है। इस दौरान कंपनी की छोटी कारों का उत्पादन बढ़ा है, जबकि कॉम्पैक्ट कारों के उत्पादन में कमी देखी गई है। कंपनी की छोटी कार ऑल्टो और एस-प्रेसो की अप्रैल में 29,056 यूनिट बनी जबकि मार्च में यह 28,519 यूनिट थीं।वहीं दूसरी तरफ कंपनी के वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर जैसे कॉम्पैक्ट कार मॉडल का उत्पादन मार्च की 95,186 यूनिट से गिरकर 83,432 यूनिट पर आ गया। इसी तरह उसकी एस-क्रॉस, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा जैसी कारों के उत्पादन में भी गिरावट रही। कोरोना के कारण कंपनी ने भी 9 मई तक अपना उत्पादन रोकने का निर्णय किया है। कंपनी ने इस समय का उपयोग अपने दो साल में एक बार होने वाले कारखानों के रखरखाव पर करने का निर्णय किया है जो पहले जून में होना था। 
 

Related Posts