बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की है। सोमवार को सोशल मीडिया पर अक्षय ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी सह- कलाकार कृति सनोन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और पूजा हेकड़े के साथ खोपड़ी से बने थ्रोन (सिंहासन) पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा हाउसफुल ऑफ थ्रोंस कौन जीतता है, कौन मरता है, केवल स्क्रिप्ट ही तय करती है। हाउसफुल 4 में अक्षय के सह- कलाकार रितेश ने पोस्ट पर कमेंट किया- विंटर को छोड़ो, दिवाली आ रही है। बता दें कि उनका यह बयान गेम ऑफ थ्रोंस के लोकप्रिय डायलॉग विंटर इस कमिंग से संदर्भित था। लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की चौथी फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। यह फिल्म 2019 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।