नई दिल्ली । चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी लैपटॉप बनाने पर विचार कर रही है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक प्रश्नावली शुरू की है, जहां वह अपने फैन्स और अन्य लोगों से लैपटॉप के लिए प्राथमिकताएं पूछ रही हैं। रियलमी ने लोगों से पूछा है कि क्या वो अगले तीन महीनों में एक नया लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं? कंपनी की इस प्रश्नावली से यह लगता है कि रियलमी वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में अपना पहला लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी इंडिया फोरम पर कंपनी ने जो प्रश्नावली बनाई है उसमें शुरुआत में व्यक्तिगत जानकारी जैसे उम्र, लिंग, वार्षिक आय समेत अन्य सवाल पूछे गए हैं। फिर रियलमी ने कुछ ऐसे सवाल किए जिनसे यूजर से उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे फोन्स की जानकारी ली कि क्या वो उस फोन को इस्तेमाल करने से संतुष्ट हैं। यह सवाल आमतौर पर समय-समय पर कंपनी करती ही रहती है जिससे कंपनी को यह पता चलता रहे कि बाजार में चल रहा है और यूजर्स अपने फोन पर सर्विसेज के मामले किस तरह से आगे बढ़ रहे हैं। स्मार्टफोन से जुड़े सभी सवालों के बाद, रियलमी ने कुछ सवाल ऐसे भी किए जो लैपटॉप से संबंधित थे। रियलमी ने यूजर्स से पूछा कि क्या वो अगले तीन महीनों में एक नया लैपटॉप खरीदने की योजना बना रहे हैं। अगर हां, तो यूजर्स इसके लिए कितना खर्च कर सकते हैं। रियलमी ने इसमें 30,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच की सीमा रखी। ऐसे में यह माना जा सकता है कि रियलमी एक एंट्री-लेवल लैपटॉप लॉन्च करने पर काम कर रही है जिसकी कीमत 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक हो सकती है। यह शाओमी एमआई नोटबुट14 को कड़ी टक्कर दे सकता है जिसकी कीमत 41,999 रुपये है।
इकॉनमी
लैपटॉप लॉन्च कर सकती है रियलमी -कंपनी ने फैन्स से पूछे ये सवाल