बॉलीवुड में सलमान खान ने अपने दम पर कई नए चेहरे लॉन्च किए हैं, जिनमें से एक कटरीना कैफ भी है। हालांकि दोनों की ही कहानी काफी लंबी है, लेकिन रिश्तो में आए उतार-चढ़ाव के बावजूद दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं। जिसके बाद अब कटरीना की छोटी बहन इसाबेल कैफ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। खबरों के अनुसार फिल्म का एक बड़ा हिस्सा सलमान को पसंद नहीं आया है। गौरतलब है कि सूरज पंचोली के साथ फिल्म टाइम टू डांस में नजर आने वाली इजाबेल और फ़िल्म पर सलमान पैनी निगाह रखे हुए हैं। इस फिल्म को स्टैनली डिकोस्टा डायरेक्ट कर रहे हैं। परंतु अभी आई खबरों के अनुसार सलमान को फिल्म का कुछ हिस्सा पसंद नहीं आया, जिसके बाद भाईजान ने फिल्म के एक बड़े हिस्से को फिर से शूट करने के लिए कहा है। बता दे कि जिस तरह से फिल्म की कहानी कही गई है, वह सलमान को पसंद नहीं आई और इसीलिए वह फिल्म के निर्देशक विनय और राधिका सप्रू से जुड़ने जा रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ अपनी अगली फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त है, जो इस साल ईद पर 5 जून को रिलीज होगी।