नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है। शनिवार को ही इसको चालू करने के औपचारिक आदेश जारी किए गए हैं। शुरुआत में इस अस्पताल में 250 बेड रहेंगे, जिनको बाद में धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। यह 900 बेड का अस्पताल है।दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति थोड़ी बेहतर होने के बीच केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ने पर कोविड बेड बढ़ाए जा सकते हैं।
ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है। लेकिन भविष्य में यह मांग 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि कम ऑक्सीजन पर अस्पताल में सप्लाई का प्रबंधन करना मुश्किल है। केंद्र सरकार से 700 मीट्रिक टन भी नहीं मिलना मरीजों की जान जोखिम में डालने जैसा है। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलवाने की मदद करें। अस्पताल में कितने मरीज़ भर्ती हैं, कितनी खपत है इसका आकलन करने के बाद ही ऑक्सीजन की डिमांड की जाती है। दिल्ली सरकार अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए केंद्र के अलावा तमाम राज्य सरकारों के संपर्क में है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में इंदिरा गांधी हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल घोषित