नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी जल्द ही शाओमी एमआई11अल्ट्रा के लिए फास्ट चार्जर अलग एक्सेसरीज के तौर पर लॉन्च करने वाली है। बीते माह भारतीय बाजार में शाओमी एमआई11अल्ट्रा को लॉन्च किया गया था। ग्लोबल मार्केट में 67डब्ल्यू फास्ट चार्जर शाओमी एमआई11अल्ट्रा के रिटेल बॉक्स के साथ आता है, वहीं भारत में कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ सर्टिफिकेशन दिक्कतों के चलते 55डब्ल्यू फास्ट चार्जर देती है। अब कंपनी 67डब्ल्यू चार्जर एक अलग एक्सेसरीज के तौर पर लॉन्च कर रही है। शाओमी एमआई11अल्ट्रा के साथ आने वाला 557डब्ल्यू चार्जर इसे 0-99 प्रतिशत सिर्फ एक घंटे में चार्ज करता है। वहीं 677डब्ल्यू फास्ट चार्जर इसे सिर्फ 36 में चार्ज करने का दावा करता है। फिलहाल शाओमी ने यह साफ नहीं किया है कि इस फास्ट चार्जर को मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है। कीमत की बात की जाए तो शाओमी के 67डब्ल्यू फास्ट चार्जर की कीमत का कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा शाओमी एमआई11अल्ट्रा स्मार्टफोन 67डब्ल्यू वायरलेस चार्जिंग और 10डब्ल्यू तक चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कीमत की बात की जाए तोशाओमी एमआई11अल्ट्रा के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह कास्मीक ब्लेक और कास्मीक व्हाइट में उपलब्ध है। स्पेशिफिकेशनL स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो शाओमी एमआई11अल्ट्रा में 6.81 इंच की ई4 अमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है और 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो है। इस डिस्प्ले का 120 एचझेड रिफ्रेश रेट और 480 एचझेड टच सेंपलिंग रेट है। यह स्मार्टफोन 1,700 नीटस पीक ब्राइटनेस और 515पीपीआई पिक्सल डेनसिटी से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में अड्रेनो 660 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में एफ/1.95 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी की बात करें तो शाओमी एमआई11अल्ट्रा में 5जी, वाई फाई, ब्लूटूथ वी 5.20, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास/मेग्नोटोमीटर सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और जायरोस्कॉप सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में एफ/2.3 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो शाओमी एमआई11अल्ट्रा में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है।
इकॉनमी
शाओमी लांच करेगा 36 मिनट में चार्ज करने वाला फास्ट चार्जर -कंपनी 67डब्ल्यू चार्जर एक अलग एक्सेसरीज के तौर पर कर रही लॉन्च