नई दिल्ली । कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी अक्षमता की वजह से राज्य सरकार वर्ष 2015 के कोकटपुरा गोलीकांड के मामले में हाईकोर्ट के फैसले को स्वीकार करने पर मजबूर हुई। अमृतसर के विधायक ने आगे कहा कि धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने का विरोध कर रहे लोगों पर गोली चलाने वालों की जांच करने के लिए गठित नई विशेष जांच टीम (एसआईटी) की अवधि छह महीने बढ़ाने से न्याय मिलने में और देरी होगी। उल्लेखनीय है कि सिद्धू हाईकोर्ट द्वारा पिछले महीने जांच रिपोर्ट रद्द किए जाने के बाद से अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने पहले भी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए मामले से बचने का आरोप लगाया था। वहीं, अपनी आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता की नाराजगी पूरी तरह से अनुशासनहीनता है। उन्होंने संकेत दिया कि वे आप में जा सकते हैं। पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है, जिसमें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। जांच के लिए छह महीने की समयसीमा तय की गई है।
रीजनल नार्थ
नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा