चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द और कड़े कदमों की घोषणा होगी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में 10 से 17 मई तक के लिए सुरक्षित हरियाणा अभियान की घोषणा की गई है। इस दौरान कोरोना के प्रसार पर काबू पाने के लिए कठोर कदमों का पालन कराया जाएगा। जल्द ही इस संबंध में विस्तृत आदेश हरियाणा सरकार की ओर से जारी किया जाएगा।
हरियाणा में रविवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 13,548 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 12,639 लोग महामारी से उबरे हैं। पिछले 24 घंटे में 151 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हरियाणा में कोरोना के कुल मामले 6,15, 897 हो गए हैं। राज्य में एक्टिव केस की तादाद 1,16,867 तक पहुंच गई है।
गुरुग्राम में रविवार को 2842, फरीदाबाद में 1991, सोनीपत में 989 और हिसार में 1328 मामले रिपोर्ट हुए। गुरुग्राम में 10, फरीदाबाद में 8, सोनीपत में 4, हिसार में 17, अंबाला में 13 और करनाल में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
रीजनल नार्थ
हरियाणा में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा