YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

माइक्रोसॉफ्ट बना रहा है बीपी नापने वाला चश्मा -चश्में में लगे ऑप्टिकल सेंसर्स

माइक्रोसॉफ्ट बना रहा है बीपी नापने वाला चश्मा -चश्में में लगे ऑप्टिकल सेंसर्स

 कंप्यूटर की दुनिया मशहूर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ऐसा चश्मा बनाने जा रही है जो ब्लडप्रेशर नापने का काम करेगा। इस चश्में में आप्टीकल सेंसर्स लगे हुए है जो रक्तचाप नापने के डिवाइस के रूप में काम करेगा। इसे ग्लाबेला नाम दिया गया है। इसे रक्तचाप को नापने वाले किसी अन्य डिवाइस की तुलना में पहनना और इस्तेमाल करना काफी आसान होगा। इस डिवाइस में ऐसे ऑप्टिकल सेंसर्स लगे हैं, जो यूजर्स से किसी प्रकार के इंटरैक्सन के बिना काम करता है। पारंपरिक तौर पर रक्तचाप की गणना के लिए बाजू में एक पट्टी लपेट कर उसे मशीन से जोड़कर रीडिंग लेनी होती है, लेकिन इस चश्मे को पहन कर लगातार रक्तचाप की रिडिंग बिना किसी झंझट के ली जा सकेगी। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के ग्लास (चश्मे) ने परीक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अभी इसे माइक्रोसॉफ्ट को बाजार में उतारने में समय लगेगा, क्योंकि उसके शोधार्थियों ने क्लिनिकल ट्रायल करने की योजना बनाई है। आईईईई स्पेक्ट्रमम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन के बीच का समय या पल्स ट्रांजिट टाइम की गणना से अप्रत्यक्ष रूप से रक्तचाप की माप की गणना की जा सकती है।  

Related Posts