YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सार्वजनिक स्थानों पर शादी समारोह पर लगी पूरी तरह पाबंदी

सार्वजनिक स्थानों पर शादी समारोह पर लगी पूरी तरह पाबंदी


नई दिल्ली ।राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी। इस बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश जारी करते हुए दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर शादी पर पाबंदी लगा दी है। डीडीएमए ने आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर शादी समारोहों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। ऐसे समारोह केवल घर या अदालत में ही आयोजित करने की अनुमति होगी और इसमें 20 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे। इसके अलावा डीडीएमए ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस उपायुक्त, संबंधित प्राधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, मंडियों, दुकानों पर कोविड-19 के लिहाज से अनुकूल व्यवहार करें। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी आयी है लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी। इसीलिए दिल्ली में लॉकडाउन 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान दिल्ली मेट्रो सेवा सेवाएं निलंबित रहेंगी। सीएम ने बताया कि इस लॉकडाउन में सख्ती रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी ढिलाई देने का समय नही। अगर दिया तो फिर हालात खराब होंगे। इसलिए लॉकडाउन अगले सप्ताह तक के लिए बढ़ाया जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली में लागू लॉकडाउन की अवधि अगले सोमवार (17 मई) की सुबह पांच बजे तक बढ़ाई गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की दर 26 अप्रैल को 35 प्रतिशत थी, जो पिछले कुछ दिन में गिरकर 23 प्रतिशत हो गई है। राजधानी में कोरोना के नए मामलों में गिरावट शुरू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति की एक समस्या थी। दिल्ली में अब हालात सुधर रहे हैं।
 

Related Posts