
नई दिल्ली । कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा घर लौटते समय कोरोना संक्रमित पाये गये जबकि टीम के साथ रहने के दौरान वह ठीक थे। कृष्णा को एक दिन पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ स्टैंड-बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था। कृष्णा को 25 मई तक कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने पर ही टीम में जगह मिलेगी। इसके बाद ही वह बायो-बबल में प्रवेश कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा जब अहमदाबाद में फ्रेंचाइजी के साथ थे, तब तक वह ठीक थे थे पर बैंगलोर में घर लौटते समय वह कहीं संक्रमित हो गये होंगे।
केकेआर के अनुसार आईपीएल के दौरान कैंप में दो पॉजीटिव केस आने के बाद टीम 5 दिन के लिए क्वारंटीन थी. वहीं बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि यह गेंदबाज कोविड-19 पॉजिटिव हैं और फिलहाल बैंगलोर स्थित अपने घर में आइसोलेशन पर हैं।’ कृष्णा को इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले जांच में नेगेटिव आना होगा।