नई दिल्ली ।चाइनजी कंपनी रियलमी का र्स्माटफोन वी25 कंपनी की वी सीरीज का नया स्मार्टफोन हो सकता है। वीबो पर एक टिप्स्टर ने रियलमी वी25 को मॉडल नंबर आरएमएक्स3143 के साथ चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किए जाने की जानकारी दी है। इस लीक से रियलमी वी25 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन टिप्स्टर का दावा है कि रियलमी वी25 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट दिया जाएगा। इससे पुष्टि होती है कि फोन को 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। टिप्स्टर ने बताया है कि रियलमी वी25 स्मार्टफोन ओप्पो के9 5जी की रीब्रैंडेड वर्ज़न हो सकता है।
रियलमी वी25 (आरएमएक्स3143) को लेकर संभावना है कि यह ओप्पो के9 का रिफ्रेश वर्ज़न हो। इससे पहले आई रियलमी वी सीरीज के सभी फोन में मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। इसलिए हो सकता है कि कंपनी वी25 में भी क्वालकॉम की जगह मीडियाटेक चिपसेट ही दे। रियलमी वी25 में रियर पर तीन कैमरे हो सकते हैं। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो/डेप्थ सेंसर होने की उम्मीद है। रियलमी के इस फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर होने की उम्मीद है। फोन को 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4200एमएएच बैटरी दी जाएगी लेकिन अभी चार्जिंग क्षमता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।बात करें फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की तो इस फोन में रियलमी वी13के मुकाबले अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स दिए जाएंगे। रियलमी वी25 में 6.4 इंच फुलएचडी+ एमोलेड पैनल हो दिया जा सकता है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
इकॉनमी
रियलमी वी25 स्मार्टफोन में होगी स्नैपड्रैगन 768जी चिपसेट -5जी सपॉर्ट वाला यह यह र्स्माटफोन