नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण की बेकाबू हो चुकी रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की मियाद को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि, ''दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है, लॉकडाउन 17 मई सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस बार लॉकडाउन में राजधानी में मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है।'' बता दें कि इस बार के लॉकडाउन में पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। आइए जानते हैं दिल्ली में इस बार लॉकडाउन के दौरान क्या-क्या पाबंदिया रहेंगी राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार को देखते हुए 19 अप्रैल को एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया था। उसके बाद से लगातार दिल्ली सरकार लॉकडाउन बढ़ा रही है। लेकिन इस दौरान मेट्रो सेवा जारी थी। लेकिन इस बार के लॉकडाउन में मेट्रो सेवा को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। यानी आज से अगले सोमवार तक दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद रहेगी। हालांकि दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ऑटो, टैक्सी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।दिल्ली सरकार ने शादियों पर तो कोई रोक नहीं लगाई है लेकिन मेहमानों की संख्या घटा दी गई है। अभी तक शादियों में 50 मेहमानों को आमंत्रित किया जा सकता था लेकिन इस बार के लॉकडाउन में शादी में सिर्फ 20 मेहमानों को बुलाने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा शादियां सिर्फ कोर्ट या घर पर ही आयोजित की जाएंगी। किसी मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल या होटल में शादी की अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ ही शादियों में टेंट, डीजे, कैटरिंग की परमिशन नहीं है। वहीं जिन लोगों ने डीजे, टेंट या कैटरिंग के लिए बुकिंग की हुई है उनके रुपये ऑपरेटरों को लौटाने होंगे या फिर किसी और तारीख पर वे प्रोग्राम आयोजित कर सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और मेडिकल सेवाएं जारी रहेंगी वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि बस अड्डो, रेलवे स्टेशनों, मंदिरों और दुकानों में कोविड उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी, एसपी और संबंधित अथॉरिटी के कंधों पर होगी। गौरतलब है कि रविवार को एक और हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजधानी में लॉकडाउन लगाने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। उन्होंने कहा था कि, ''दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है।'' केजरीवाल ने कहा कि अब भी कड़ाई रखना बेहद जरूरी है इसीलिए इस बार के लॉकडाउन में सख्ती और बढ़ाई गई है।
रीजनल नार्थ
मेट्रो सर्विस बंद घर या कोर्ट में होंगी शादियां