YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

एमएमजी अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लगी भीड़

एमएमजी अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लगी भीड़

गाजियाबाद  । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज से 16 केंद्रों पर 18 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है। इस बीच शहर के एमएमजी अस्पताल में सोमवार सुबह टीका लगवाने के लिए काफी लोग पहुंच गए लेकिन अभी तक यहां वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुई है। इसके चलते अस्पताल परिसर के अंदर लोगों की काफी भीड़ जमी हुई है। वैक्सीन कम और भीड़-भाड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी तादाद मे टोकन होल्डरो को वापस भेज दिया है। वहीं, गाजियाबाद से सटे नोएडा शहर में भी आज से 18 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल में काफी भीड़ है। भारी भीड़ के चलते लोगों मे नंबर को लेकर काफी बहस हुई और उनके बीच किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी। जिला अस्पताल में दूसरी डोज लेने आए लोग हंगामा कर रहे हैं जबकि पहली डोज लेने वालों को अभी तक एंट्री नही मिली है। आपको बता दें कि नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के 11 और जिलों में आज से 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।  इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल 18 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गई। टीकाकरण के दौरान प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों वैक्सीनेशन केंद्र पर मौजूद रहेंगे। लखनऊ में टीम 9 के साथ बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया था।
 

Related Posts