मुंबई । देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसने देश में अपने कारखानों में मरम्मत और रख-रखाव के लिए उत्पादन बंदी को 16 मई तक बढ़ा दिया है। कंपनी को रख-रखाव के लिए कारखाने जून में बंद करने थे लेकिन इन्हें तय से पहले 1 मई से 9 मई तक बंद करने का फैसला किया गया। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को बताया कि रख-रखाव के लिए बंदी 9 मई 2021 तक थी, जिसे महामारी की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए 16 मई तक बढ़ा दिया गया है। कंपनी ने हालांकि कहा कि हरियाणा के गुड़गांव और मानेसर स्थित संयंत्रों में कुछ गतिविधियां जारी रहेंगी। सुजुकी मोटर गुजरात ने भी इसी तरह का निर्णय लिया है। इससे पहले, होंडा कार्स इंडिया ने भी देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए राजस्थान स्थित मैनुफैक्चरिंग प्लांट को करीब दस दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है। होंडा कार्स देश में फिलहाल अमेज़, होंडा सिटी और दूसरी गाड़ियों की बिक्री कर रही है। कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह स्थिति का असर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है।
इकॉनमी
मारुति सुजुकी ने उत्पादन 16 मई तक बढ़ाया