नई दिल्ली । कोरोना काल में अकेले रह रहे बुजुर्गो के लिए जरूरी सामान पहुंचे और संक्रमित बुजुर्गो की मदद के लिए दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस कोवि वैन की शुरूआत की है। यह वैन बुजुर्गो के लिए खाना, दवाई पहुंचाने से लेकर उन्हें वैक्सीनेशन तक पहुंचाने में मदद करेगी। रविवार को इसकी शुरुआत ग्रेटर कैलाश थाने से जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने की। इस दौरान पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण वरिष्ठ नागरिकों को घरेलू चीजों और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दक्षिण जिला दिल्ली पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक वैन हेल्पलाइन (012-26241077) शुरू की है। यह वाहन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मोबाइल मैनुफेक्चरस (एसआईएएम) द्वारा दिल्ली पुलिस को दिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कॉल मिलते ही वैन पर तैनात बीट अधिकारी तुरंत वरिष्ठ नागरिकों के घर जाएंगे और उन्हें किसी भी आवश्यक वस्तु टीकाकरण दवा आदि प्राप्त करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही बीट अधिकारी और आरडब्ल्यूए के माध्यम से भी वैन के बारे में लोगों को सूचना दी जा रही है ताकि जरुरत पडऩे पर वरिष्ठ नागरिक फोन कर मदद ले सके। हर यात्रा के दौरान स्वच्छता, दस्ताने, मास्क और सामाजिक दूरी पर ध्यान रखा जायेगा। इलाके के नागरिकों ने दिल्ली ल्ली पुलिस के इस कदम की काफी सराहना की है।
रीजनल नार्थ
वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए दिल्ली पुलिस ने शुरू की कोवि वैन