YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने शुरू किया एक और 100 विस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर

 भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने शुरू किया एक और 100 विस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर

नई दिल्ली । भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने  आज अशोक नगर में 100 विस्तरों वाला एक और कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। इस केंद्र की शुरुआत उनके संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान, राधा स्वामी सत्संग ब्यास और  स्थानीय जिला प्रशासन के सहयोग से की गई है। श्री वर्मा जे बताया कि इसमें फिलहाल 100 ऑक्सीजन बेड है और जरूरत पड़ने पर आने वाले समय में ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या 200 तक की जाएगी। उद्घाटन मौके पर उपस्थित प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने प्रवेश वर्मा की इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। 
श्री वर्मा ने कहा कि इस कोविड देखभाल केंद्र के अंदर में डॉक्टर, नर्स, दवाएं और सभी जरूरत की समान उपलब्ध है। यह केंद्र पश्चिमी दिल्ली के निवासियों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि अब उन्हें कोविड के इलाज के लिए अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह केंद्र आसपास रहने वाले सभी निवासियों और सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कोविड की देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा। रोगियों को दिन में तीन बार मुफ्त भोजन दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस काम में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि नागरिकों से मेरा आग्रह है कि वे प्रारंभिक अवस्था में ही बीमारी का मुकाबला करने के लिए ऑक्सीजन के स्तर को गिराने की स्थिति में सुविधा का उपयोग करने में संकोच न करें।
 

Related Posts