मुंबई, । कोरोना की तीसरी लहर के आने की लगातार आशंका जताई जा रही है. इस तीसरी लहर से निपटने के लिये महाराष्ट्र सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दीं हैं, लेकिन बीजेपी को इन तैयारियों की आड़ में घोटाले की बू आ रही है. दरअसल बीजेपी को कोविड से निपटने के बहाने शिवसेना नेता और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबियों को मालामाल करने की साजिश नजर आ रही है. बीजेपी ने मुंबई मनपा पर एक गंभीर आरोप लगाया है. मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में प्रस्तावित जंबो कोविड-सेंटर के लिए जारी किए गए टेंडर की शर्तें इस तरह से रखी गई हैं जिससे कि मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबियों को इसका फायदा मिल सके. मनपा की स्थाई समिति के सदस्य और बीजेपी के नगरसेवक विनोद मिश्रा का कहना है कि टेंडर की शर्तों के मुताबिक वही कंपनी इस टेंडर में हिस्सा ले सकेगी जिसे इस तरह के कोविड-जम्बो सेंटर बनाने का अनुभव हो. इस तरह का काम पहले किया हो और खास बात यह है कि महाराष्ट्र में इस तरह का सेंटर बनाया हो. साथ ही 75 ऑक्सिजनेटेड बेड की सुविधा बनाई हो. इसी तरह 60 आईसीयू/एचडीयू बेड्स की सुविधा पिछले 3 सालों में बनाई हो. जबकि एमएमआरडीए ने मलाड में प्रस्तावित जम्बो सेंटर के लिए जो शर्ते रखी उसमें कहा गया है कि कंपनी ने एमएमआर रीजन में 6700 स्क्वायर मीटर फ्लोर एरिया का काम किया हो और सफलतापूर्वक कोविड सेंटर बनाया हो. दरअसल, मुंबई में पिछले साल जो बड़े कोविड-19 सेंटर बनाये गए उसमें से दहिसर, महालक्ष्मी और मुलुंड जैसे जंबो सेंटर का काम राहुल गोम्स की कंपनी ‘ऑक्स मैनेजमेंट कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड’ दिए गए थे. बीजेपी के मुताबिक राहुल गोम्स आदित्य ठाकरे के करीबी माने जाते हैं. गोरेगांव के नेस्को सेंटर में बना कोविड-19 जंबो सेंटर डोमिनिक रोमेल जो रोमेल रियालिटी के मालिक है उन्हें दिया गया था. बीजेपी की नजर में ये भी आदित्य ठाकरे के करीबी हैं. मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब मनपा महालक्ष्मी में ये सेंटर बनाने जा रही है. इससे पहले मुंबई में बांद्रा के बीकेसी, गोरेगांव नेस्को और दहिसर में जम्बो सेंटर बनाये गए है. बीजेपी का आऱोप है कि जिन ठेकेदारों ने पिछले सेंटर बनाये हैं, उन्हें ही फिरसे ठेके मिल सकें इस वजह से आदित्य ठाकरे के निर्देश पर सत्ताधारी शिवसेना के कहने पर इस तरह की शर्तें रखीं गईं हैं. बीजेपी की ओर से पत्र मिलने के बाद एमएमआरडीए ने तो अपनी शर्तों में कुछ बदलाव कर दिये जिससे कि दूसरे ठेकेदार भी बिना भेदभाव के बोली लगा सकें लेकिन मनपा ने अब तक शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे जाहिर होता है कि ठेके पाने के लिये ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं हो सकेगी. वहीं दूसरी ओर मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने इन आरोपो को खारिज कर दिया और कहा कि बीजेपी राजनीति के चलते ऐसे आरोप लगा रही है.
रीजनल वेस्ट
मुंबई में नए जंबो कोविड सेंटर बनाने के लिए निकला टेंडर - बीजेपी ने मनपा पर लगाया गंभीर आरोप