नई दिल्ली । दिल्ली में सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12,651 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,36,218 हो गई। 12 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नए मामले इतने कम आए हैं। 12 अप्रैल को 11,491 नए मामले सामने आए थे। सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि राजधानी में जब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20% से भी नीचे आ गई है जो कि 14 अप्रैल के बाद सबसे कम है। अब यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.1% हो गया है। जबकि रिकवरी रेट 92.14% है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 319 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 19,664 हो गई। इस दौरान 13,306 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 12,31,297 मरीज ठीक हो चुके हैं।
फिलहाल यहां 6.38% एक्टिव मरीज़ हैं। राजधानी में कोरोना से डेथ रेट 1.47% हो गई है और फिलहाल यहां 85,258 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में यहां 66,234 टेस्ट किए गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,78,79,295 टेस्ट कि जा चुके हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,651 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 20% से नीचे