मुंबई । दक्षिण कोरियाई की दिग्गज कंपनी हुंडई बीते कुछ समय से अपनी माइक्रो एसयूवी को लेकर चर्चा में है। जिसका कंपनी ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर पहला टीज़र जारी कर दिया है। एएक्स1 को पहली बार कोरिया में रोल आउट करने के बाद भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा।
सामनें आए टीजर पर नजर डालें,तब इसमें वेब-जैसे पैटर्न के साथ फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो इस पूरी तरह से एक नया डिज़ाइन दे रही है। टीजर की झलक देखने पर यह एक बॉक्सी एसयूवी लग रही है। हुंडई एएक्स1 के बम्पर पर एक एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट रिंग के साथ सर्कुलर हेडलाइट्स, ऊपर एक स्लिक एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। टीजर इमेज में टेललाइट एक त्रिकोण पैटर्न में दिखाई देती हैं। जो हुंडई एसयूवी के डिजाइन को परिभाषित करता है।
फिलहाल प्लेटफ़ॉर्म और पावरट्रेन के बारे में अभी कोई जानाकरी सामनें नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार हुंडई की माइक्रो एसयेवी के1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो ग्रैंड आई 10 एनओआईएस को भी रेखांकित करता है। इस कार में बतौर इंजन 1.2-पेट्रोल, 1.0-टर्बो और 1.2-डीजल इंजन दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है, कि एएक्स1 2021 के खत्म होने से पहले अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। वहीं इस साल के अंत में कोरिया में लांच किया जाएगा। इस माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है,इस 2022 की शुरुआत में भारत के ब्रिकी के लिए देख सकते हैं। कंपनी इस 4 लाख के आसपास की कीमत पर लांच करेगी।
इकॉनमी
हुंडई माइक्रो एसयूवी का टीचर जारी, 4 लाख की कीमत में होगी लांच