YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 67 वाट के चार्जर के साथ मिलेगा एमआई 11 अल्ट्रा! - स्मार्टफोन को फास्ट चार्जर के साथ किया गया था लॉन्च  

 67 वाट के चार्जर के साथ मिलेगा एमआई 11 अल्ट्रा! - स्मार्टफोन को फास्ट चार्जर के साथ किया गया था लॉन्च  


नई दिल्ली । हाल ही में शाओमी कंपनी ने अपने एमआई 11 सीरीज़ का स्मार्टफोन एमआई 11 अल्ट्रा को भारत में 55डब्ल्यू  फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही एमआई 11 अल्ट्रा के लिए 67डब्ल्यू  फास्ट चार्जर अलग एक्सेसरीज के तौर पर लॉन्च करने वाली है। ग्लोबल मार्केट में 67डब्ल्यू  फास्ट चार्जर शाओमी एमआई 11 अल्ट्रा के रिटेल बॉक्स के साथ आता है। इसका मतलब हुआ कि अब ये फोन एक नए अवतार में मिल जाएगा। शाओमी  एमआई 11 अल्ट्रा के साथ आने वाला 55डब्ल्यू  चार्जर इसे 0-99 फीसदी सिर्फ एक घंटे में चार्ज करता है। वहीं 67डब्ल्यू  फास्ट चार्जर इसे सिर्फ 36 में चार्ज करने का दावा करता है। 
फिलहाल शाओमी ने ये साफ नहीं किया है कि इस फास्ट चार्जर को मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा, लेकिन रिपोर्ट्स की मुताबिक इसे जल्द पेश किया जाएगा।आइए जानते हैं फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल। एमआई 11 अल्ट्रा में 6.8 इंच का 120 एचझेड ओलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 2 के रेजोलूशन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्रोसेसर है।इसे 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।एमआई 11 अल्ट्रा के पीछे एक छोटी स्क्रीन है जो 1.1 इंच की है, ये स्क्रीन भी ओलेड पैनल के साथ आती है। यूज़र्स इसे सेल्फी क्लिक करने के लिए व्यू फाइंडर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।ये ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है जहां क्लॉक और नोटिफिकेशन्स मिलेंगे।एमआई 11 अल्ट्रा की बैटरी 5,000 एमएएच की है,खास बात ये है कि इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो 67 डब्ल्यू का है।इस फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी है जो 10डब्ल्यू  का है।
यानी इससे आप दूसरा वायरलेस चार्जिंग वाला फोन भी चार्ज कर सकते हैं।हालांकि बॉक्स में 55डब्ल्यू  का ही फास्ट चार्जर मिलेगा।भारत में एमआई 11अल्ट्रा को सिंगल वेरिएंट 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज में पेश किया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में अब तक का सबसे बड़ा कैमरा बंप भी देखने को मिलता है।इस फोन में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं।इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 5एक्स पेरीस्कोप लेंस मौजूद है। 
 

Related Posts