अपने जमाने की सुपरस्टार कही जाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं और जिन्होंने भी उनके साथ काम किया वो अक्सर उन्हें याद करते दिख जाते हैं। आपको याद दिला दें कि 80 और 90 के दशक में श्रीदेवी के साथ ही धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को भी खासी लोकप्रियता हासिल हुई। उनके नाम से ही फिल्में पर्दे पर चल जाती थीं। एक तरह से दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने फिल्मी करियर में एक खास मुकाम हासिल किया। ऐसे में पिछले साल दुबई में श्रीदेवी का अचानक निधन हो जाना पूरे बॉलीवुड समेत कला जगत से जुड़े लोगों और चाहने वालों को गमजदा करने जैसा रहा। अब चूंकि माधुरी ने तो उनके साथ काम किया हुआ है अत: अक्सर उनसे यादें साझा करने वाली बातें पूछ ली जाती हैं। ऐसे ही एक साक्षात्कार के दौरान माधुरी ने श्रीदेवी के संग अपनी आखिरी मुलाकात को साझा किया। माधुरी कहती दिखीं कि 'आखिरी बार हम दोनों मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में मिले। अपनी बेटियों जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ श्रीदेवी आई थीं। वे काफी खुश थीं।' इसी के साथ माधुरी भावुक हो गईं और कहने लगीं कि 'यूं श्रीदेवी जी का चले जाना बताता है कि जीवन कितना छोटा होता है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम हर एक पल को संपूर्ण रूप से जिएं। अपने परिजनों और बच्चों को वक्त दें क्योंकि आपको पता नहीं होता है कि कल क्या होने वाला है। श्रीदेवी के यूं चले जाने से फिल्मी दुनिया में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। जहां तक माधुरी दीक्षित के फिल्मी दुनिया की बात है तो बतला दें कि उनकी फिल्म टोटल धमाल इसी माह रिलीज होने जा रही है। इसके अतिरिक्त फिल्म कलंक में भी वो नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली है और इसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, और सोनाक्षी सिन्हा अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने किया है।