YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपा गया दवा कारोबारी की पत्नी का शव - मासूम बच्ची को रोता छोडकर लगा ली थी फांसी, बयानों के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपा गया दवा कारोबारी की पत्नी का शव - मासूम बच्ची को रोता छोडकर लगा ली थी फांसी, बयानों के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

 राजधानी के ऐशबाग इलाके में डेढ़ साल की मासूम बच्ची को सोता हुआ छोड़कर दवा कारोबारी की पत्नी की आत्महत्या के कारणो का फिलहाल कोई खूलासा नही हो सका है। परिजनों की मोजूदगी मे पुलिस ने हमीदिया स्थित मरचुरी में महिला के शव का पीएम कराने के बाद उसे परिवार वालो को सोप दिया। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों के बयानों के बाद में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मामले मे पुलिस के अनुसार एचआईजी 63 ओल्ड सुभाष नगर निवासी यवन गुप्ता दवा व्यापारी हैं। उनका नादरा बस स्टैंड में होलसेल दवाई का काम है। उनकी शादी कोहेफिजा में रहने वाली सर्वणा गुप्ता (30) से पांच साल पहले हुई थी। सर्वणा और यमन की डेढ़ साल की एक बेटी भी है। बीती सुबह साढ़े 10 बजे करीब यमन गुप्ता किसी काम से बाहर गए थे। वहां से पंद्रह मिनट बाद पहुंचे बेटी अंदर सो रही थी, जबकि सर्वणा दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा चुकी थी। यमन ने सर्वणा को फंदे से उतारा, और परिचितों की मदद से निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था, वहां डॉक्टरों ने हमीदिया जाने की सलाह दी थी। पुलिस ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया था। मृतका के मायके पक्ष के लोग किसी शादी में गोवा गए हुए थे। हादसेक की खबर मिलने पर शुक्रवार तड़के कुछ परिजन भोपाल पहुचे उनकी अगवाही में पीएम कराया गया। 

Related Posts