नई दिल्ली । भारत में चाइनीज कंपनी शाओमी रेडमी नोट 10 एस स्मार्टफोन और रेडमी वॉच को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रेडमी की इन दोनों डिवाइसेज से 13 मई यानी अगले हफ्ते पर्दा उठेगा। रेडमी नोट 10एस पहले ही ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध है, इसलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से है। रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को यूरोप में 229 यूरो (करीब 20,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 249 यूरो (करीब 22,200 रुपये) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 279 यूरो (करीब 24,900 रुपये) है। बता दें कि यूरोप में स्मार्टफोन्स की कीमतें भारतीय मार्केट से ज्यादा होती हैं। इसलिए उम्मीद है कि रेडमी नोट 10एस के बेस वेरियंट को देश में 13 से 14 हजार के करीब लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी नोट 10एस में 6.43 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिवाइस में एज-टू-एज डिस्प्ले है और इस पर एक पंच-होल कटआउट मौजूद है।
रेडमी नोट 10एस की डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। रेडमी नोट 10एस ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12.5 के साथ लॉन्च होने वाला देश में कंपनी का पहला फोन होगा। रेडमी नोट 10एस में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। रेडमी नोट 10एस में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। नोट 10एस को पावर देने के लिए 5000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, आईआर ब्लास्टर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलते हैं।
फोन स्प्लैश रेजिस्टेंट है और आईपी53 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।बता दें कि रेडमी नोट 10 सीरीज के सभी डिवाइसेज एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन पर मिलते हैं। अब रेडमी नोट 10एस को भी ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो गई है। रेडमी नोट 10 एस के लिए ऐमजॉन इंडिया पर माइक्रो-साइट बना दी गई है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन.इन पर मिलेगा। बात करें रेडमी वॉच की तो फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से इसे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो गई है।
इकॉनमी
रेडमी नोट 10 एस फोन और रेडमी वॉच लॉन्च के लिए तैयार - बिक्री ऐमजॉन इंडिया पर होगी