YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक आयोजन से पहले सभी से बात करें : ओसाका

कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक आयोजन से पहले सभी से बात करें : ओसाका


रोम । जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका के अनुसार अगर कोरोना महामार के कारण लोग आगामी टोक्यों ओलंपिक का विरोध कर रहे हैं। तो हमें इस बारे में बात करने की जरुरत है क्योंकि संक्रमण के कारण कई घटनाएं अचानक हो रही हैं। साथ ही कई लोग इसके शिकार हो रहे हैं। ओसाका ने कहा है कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह चाहती है कि ओलंपिक खेलों हों पर जब लोग इसके लिए तैयार नहीं है तो इस पर चर्चा होनी चाहिए। ओसाका ने इटली ओपन के दौरान कहा कि एक खिलाड़ी होने के कारण मैं निश्चित रूप से मैं चाहूंगी कि ओलंपिक का आयोजन हो, क्योंकि मैं एक खिलाड़ी हूं और यह खेल एक ऐसा है जिसका पूरी जिंदगी हमें इंतजार रहता है।
उन्होंने कहा कि पिछले लगभग एक साल से हालांकि कई अहम चीजें चल रही है। ऐसे में मुझे लगता है कि बहुत सी अप्रत्याशित घटनाएं घटी हैं और अगर यह लोगों को खतरे में डाल रहा है और वे इसे लेकर बहुत असहज हो रहे तो निश्चित रूप से इस पर चर्चा होनी चाहिए। गौरतलब है कि ओलंपिक का आयोजन पिछले साल जुलाई में होना था पर तब कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। वहीं पिछले कुछ समय से संक्रमण फिर से फैलने लगा है जिससे लोग खेलों के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने इसको लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है। इसके बाद भी  स्थानीय आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा है खेलों का आयोजन पहले से तय समय 23 जुलाई से ही होगा। 
 

Related Posts