मुंबई, । मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 40,956 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि राज्य में 793 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले एक दिन में 71,966 लोगों के कोविड-19 से उबरने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख 58 हजार 996 हो गई है. महाराष्ट्र में फिलहाल कुल मामलों की संख्या 51 लाख 79 हजार 929 हो गई है. वहीं कोविड से उबरने वालों की संख्या 45 लाख 41 हजार 391 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 77,191 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मुंबई की बात करें तो मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड कमी देखने को मिली है. मंगलवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 1717 मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बीते एक दिन में 6082 लोगों ने कोरोना को मात देकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं. बताया गया है कि मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 79 हजार 986 हो गई. वहीं मुंबई में अब तक 13,942 लोगों की मौत हुई है. जबकि मुंबई में अब तक 6 लाख 23 हजार 80 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं. मुंबई में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 41,102 हो गई है.
- लगातार आ रही मामलों में कमी
महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्य है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से राज्य कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले दो दिनों से राज्य के नए मामलों में आ रही कमी से महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार को आंकड़ों में एक बार फिर थोड़ा उछाल देखने को मिला है. महाराष्ट्र में सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 37,236 नए मामले सामने आए. साथ ही इसी अवधि में 549 लोगों की मौत हुई. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 48 हजार 401 नए मामले सामने आए थे. मरीजों की ये संख्या शनिवार के आंकड़े से 5 हजार 204 कम रही थी. शनिवार को कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 53 हजार 605 रही थी.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में एक दिन में ठीक हुए 71 हजार से ज्यादा मरीज - मुंबई में कोरोना के 1717 नए मामले