YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कम कीमत के साथ बोल्ट आ‎डियो एयरबस एफएक्स1 लॉन्च -तीन कलर ऑप्शन में अमेजन पर उपलब्ध

कम कीमत के साथ बोल्ट आ‎डियो एयरबस एफएक्स1 लॉन्च -तीन कलर ऑप्शन में अमेजन पर उपलब्ध


नई दिल्ली । भारतीय बाजार में बोल्ट आ‎डियो एयरबस एफएक्स1वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) इयरफ़ोन को किफायती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया गया है। बोल्ट आ‎डियो तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट के साथ अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस सस्ते इयरफोन एयरबस एफएक्स1  में एक इन-कैनाल फिट डिजाइन मिलता है, जो एक प्रॉपर सील और बाहर की आवाज को पूरी तरह से रोक देता है। खास बात यह है कि किफायती होने के बावजूद इसमें महंगे हेडसेट्स जैसी सुविधा मिलती है, जैसे कि यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग और आईपीएक्स5 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग। बोल्ट ऑडियो एयरबस एफएक्स1  टीडब्ल्यूएस इयरफ़ोन की कीमत भारत में कीमत 1,499 रुपये है। यह कीमत इसे ट्रूली वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ सबसे सस्ती हेडसेट बनाती है। अपनी कीमत और फीचर्स के दम पर इयरफोन किफायती सेगमेंट में मौजूद तगड़े कॉम्पीटिटर जैसे रेडमी इयरबडस एस और स्नूकर आईरॉकर स्टीक्स चुनौती देगा। हालांकि, इन-कैनाल फिट डिजाइन और केस को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट इसे सेगमेंट में अलग करता है। कंपनी का दावा है कि इयरपीस पर प्रति चार्ज 8 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और केस को भी मिला लिया जाए तो इसमें 24 घंटे तक का बैटरी लाइफ मिलती है। इयरपीस पर टच कंट्रोल्स है और इससे कनेक्टेड स्मार्टफोन के डिफ़ॉल्ट वॉइस असिस्टेंट को भी एक्सेस किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 है, और खास बात यह है कि जब एक इयरपीस केस में चार्ज हो रहा हो, तो दूसरे को काम में लिया जा सकता है। 
 

Related Posts