YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और सदस्यों की कोविड-19 जांच घर पर ही होगी : बीसीसीआई

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और सदस्यों की कोविड-19 जांच घर पर ही होगी : बीसीसीआई


मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और सदस्यों की कोविड-19 जांच घर पर ही होगी। बीसीसीआई ने इस सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट घर पर ही कराना तय किया है। बीसीसीआई के मैनेजर सभी खिलाड़ियों के घर पर जाकर ये टेस्ट करवाएंगे। खिलाड़ियों के अलावा उनके परिवार का भी आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा। यह टेस्ट अगले कुछ दिनों में कराये जाएंगे। भारतीय टीम को 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त- सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। 
एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के जरिए ब्रिटेन सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह का इंतजार कर रहा है। इसी के साथ बोर्ड ने फैसला किया है कि दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा। ये क्वारंटाइन मुंबई में होगा। वहीं स्थानीय खिलाड़ियों को  क्वारंटाइन से एक सप्ताह की अनुमति रहेगी पर इस दौरान ये खिलाड़ी घर से बाहर नहीं जा सकेंगे। क्वारंटाइन का समय 18 से 19 मई के आसपास रहेगा जिससे इंग्लैंड जाने से पहले दो जून तक 14 दिनों का समय पूरा हो जाए। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों और उनके सदस्यों का क्वारंटाइन पीरियड शुरू होने से पहले तीन बार आरटी-पीसीआर जांच होगी। इसके बाद आइसोलेशन में आने के बाद उनका लगातार टेस्ट किया जाएगा।
 

Related Posts