YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 चुनाव बाद हुई हिंसा के चलते असम भागे लोगों के शिविर में जायेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल  

 चुनाव बाद हुई हिंसा के चलते असम भागे लोगों के शिविर में जायेंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल  


कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ असम के उन शिविरों का दौरा करेंगे जहां चुनाव बाद हुई हिंसा के चलते कुछ लोग शरण लेकर रह रहे हैं। धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा कि कूच बिहार में चुनाव बाद की हिंसा में प्रभावित इलाकों का बृहस्पतिवार को दौरा करने के बाद वह शुक्रवार को असम का दौरा करेंगे। 
धनखड़ कूच बिहार में माथाभंगा, सीतलकूची, सिताई और दिनहाटा जाएंगे। वहीं, शुक्रवार को धनखड़ असम में रनपगली और श्रीरामपुर शिविरों में जाएंगे जहां चुनाव के बाद बदला लेने के लिए हुई हिंसा की वजह से पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों ने सुरक्षा के लिए शरण ली है।
रनपगली असम के धुब्री जिले में है और श्रीरामपुर कोकराझार जिले में। दोनों जिले पश्चिम बंगाल से सटे हुए हैं। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान 10 अप्रैल को सीतलकूची में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियोंकी गोलीबारी में चार लोगों की और गुंडों की तरफ से चलाई गई गोली में पहली बार मतदान करने जा रहे युवक की मौत हो गई थी। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद से राज्य के विभिन्न स्थानों से हिंसा की खबरें आईं हैं जहां विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी दोनों ही एक-दूसरे पर अपने कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छह मई को कहा था कि दोनों दलों के बीच झड़पों में कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

Related Posts