YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पूर्व मंत्री-सांसद आजम खां की सेहत में सुधार

पूर्व मंत्री-सांसद आजम खां की सेहत में सुधार


लखनऊ । राजधानी स्थित मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद मो. आजम खां की तबीयत में बुधवार को पहले से सुधार है। ऑक्सीजन सपोर्ट भी पहले के मुकाबले कम हुआ है। कोविड प्रोटोकॉल का तहत आईसीयू में भर्ती आजम का इलाज क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। जबकि बेटे मो. अब्दुल्ला खान की तबीयत में सुधार और संतोषजनक है। जिला कारागार सीतापुर में बन्द कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला को उपचार हेतु रविवार की रात लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिटी स्कैन, एक्सरे समेत कई जांच में कोविड संक्रमण और निमोनिया की पुष्टि हुई थी। सोमवार को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर आईसीयू में शिफ्ट कर ऑक्सीजन सपोर्ट 10 लीटर प्रति मिनट किया गया। बुधवार को कुछ सुधार होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट की मात्रा कम हुई है। मेदान्ता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खां की सेहत में पहले से सुधार लेकिन संक्रमण अधिक होने की वजह से अगले 72 घण्टे अहम हैं। इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। उनकी व बेटे की तबीयत बेहतर है।
 

Related Posts