नई दिल्ली । र्स्माट फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी एक और नया गेमिंग फोन लॉन्च करने जा रही है। नए रेडमी गेमिंग फोन को रेडमी के40 गेमिंग लाइट नाम दिया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 प्रोससेर होने की उम्मीद है। रेडमी के40 गेमिंग लाइट में फुल एचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। फोन को हाई रिफ्रेश रेट सपॉर्ट मिल सकता है। हैंडसेट को 67 वाट फास्ट चार्जिंग और 5000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। टिप्स्टर डीजीटल चेट स्टेशन का दावा है कि आने वाले रेडमी गेमिंग फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 प्रोसेसर होगा। फोन में दी जाने वाली स्क्रीन का रेजॉलूशन 2400x1080 पिक्सल होगा।
स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच एमलेड स्क्रीन हो सकती है। टिप्स्टर ने इसके अलावा दावा किया है कि डिवाइस में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे भी होने की उम्मीद है। रेडमी के40 गेमिंग लाइट स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल और कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस फोन के बारे में ऑफिशल जानकारी साझा करेगी। हालांकि, टिप्स्टर डीजीटल चैट स्टेशन का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यहां बता दें कि शाओमी ने हाल ही में चीन में अपना पहला रेडमी गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया था। रेडमी के40 गेमिंग एडीशन बाजार में उपलब्ध सबसे पतले और हल्के गेमिंग फोन्स में से एक है।
इकॉनमी
रेडमी के40 गेमिंग लाइट फोन होगा लांच - 5000 एमएएच बैटरी के साथ हो सकता है पेश