YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में अब तक 20,310 मरीजों की कोरोना से मौत

दिल्ली में अब तक 20,310 मरीजों की कोरोना से मौत


नई दिल्ली । दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए और 300 से अधिक रोगियों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई है जो कि एक माह में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार कि इस अवधि के दौरान 14,071 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी। वहीं, 49,974 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 13,61,986 पर पहुंच गई है, जबकि कुल 20,310 मरीज दम तोड़ चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के लिए अस्पतालों में 23,202 बेड्स हैं, जिनमें से 4,469 खाली हैं।  
 

Related Posts