चेन्नई । रॉयल एनफील्ड ने तमिलनाडु में स्थित अपने प्लांट्स में उत्पादन अस्थायी तौर पर रोकने का फैसला किया है। इसकी वजह कोविड19 के बढ़ते मामलों की वजह से पैदा हुए हालात हैं। कर्मचारियों की सुरक्षा और उनका स्वास्थ्य रॉयल एनफील्ड के लिए पहली प्राथमिकता है। रॉयल एनफील्ड के तमिलनाडु में थिरुवोट्टियुर, ओरेगदम और वल्लम वडागल में प्लांट्स हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि तीनों प्लांट 13 मई से 16 मई 2021 तक बंद रहेंगे। इस दौरान रॉयल एनफील्ड अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में मेंटीनेंस गतिविधियां करेगी। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में स्थानीय स्तर पर लगाए जा रहे लॉकडाउन की वजह से रॉयल एनफील्ड के रिटेल परिचालन प्रभावित हो रहे हैं। कंपनी मांग को पूरा करने की अपनी क्षमता पर तो कोई ज्यादा प्रभाव पड़ता नहीं देख रही है, हालांकि वह स्थिति पर नजर बनाए रखेगी और उचित कदम उठाएगी। रॉयल एनफील्ड ने सभी डीलरशिप्स को एडवायजरी जारी कर दी है कि वे स्थानीय नियमों का पालन करें और स्थानीय प्रशासनिक आदेशों को मानें। रॉयल एनफील्ड के कार्यालयों के सभी कर्मचारी घर से काम करना जारी रखेंगे। इनमें चेन्नई व गुरुग्राम के कॉरपोरेट कार्यालय के कर्मचारी भी शामिल हैं।
इकॉनमी
रॉयल एनफील्ड ने तमिलनाडु में रोका उत्पादन