YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

एसआरपीएफ जवानों की बदली की शर्त हुई १५ से घटकर १२ साल - १२ साल में एसआरपीएफ से जिला पुलिस में आ सकते हैं जवान

एसआरपीएफ जवानों की बदली की शर्त हुई १५ से घटकर १२ साल - १२ साल में एसआरपीएफ से जिला पुलिस में आ सकते हैं जवान

मुंबई, । महाराष्ट्र राज्य आरक्षित पुलिस दल (एसआरपीएफ) के जवानों के मसलों के संदर्भ में राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की उपस्थिति और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील की अध्यक्षता में कल बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिला पुलिस दल में ट्रांसफर के लिए आवश्यक शर्त १५ वर्ष से घटाकर १२ वर्ष करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसी प्रकार जिला पुलिस दल के ट्रांसफर के बाद जिला पुलिस मुख्यालय की अवधि ५ वर्ष से घटाकर २ वर्ष करने का भी निर्णय लिया गया। इस निर्णय से एसआरपीएफ के जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल उक्त निर्णय के लिए पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे प्रयासरत थे। इस संदर्भ में उन्होंने पत्र व्यवहार भी किया था। उनके अनुरोध पर एसआरपीएफ जवानों के मसलों के संदर्भ में समिति गठित की गई थी। इस समिति की सिफारिश के अनुसार कल हुई बैठक में इस संदर्भ में निर्णय लिया गया। इस निर्णय से एसआरपीएफ जवानों की दीर्घकालीन मांग पूरी हुई है। इस निर्णय से एसआरपीएफ जवानों का मनोबल बढ़ेगा, साथ ही अधिक क्षमता से कर्तव्य का पालन करने की दिशा में उन्हें प्रोत्साहन भी मिलेगा। 
 

Related Posts