YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

महाराष्ट्र को 1.5 करोड़ वैक्सीन देंगे अदार पूनावाला- स्वास्थ्य मंत्री 

महाराष्ट्र को 1.5 करोड़ वैक्सीन देंगे अदार पूनावाला- स्वास्थ्य मंत्री 

मुंबई, । महाराष्ट्र में एक ओर कोरोना ने तबाही मचाई हुई है वहीं कोरोना वैक्सीन की भारी कमी होने का खामियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ रहा है. इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वादा किया है कि वह 20 मई के बाद महाराष्ट्र को 1.5 करोड़ डोज देंगे. यह बात तब सामने आई है जब राज्यों ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बीच वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाया था. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा, ''सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदार पूनावाला ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वादा किया है कि वह 20 मई के बाद कोविशील्ड के 1.5 करोड़ डोज देंगे.'' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''इसके बाद हम 18-44 के उम्र वालों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर देंगे.''
 

Related Posts