YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

जडेजा ने इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारियां शुरु कीं 

जडेजा ने इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारियां शुरु कीं 

मुम्बई । टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने अगले माह होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब जडेजा इस दौरे में शानदार प्रदर्शन कर चयनसमिति के भरोसे पर खरे उतरना चाहते हैं। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के लिए टेस्ट सीरीज में जडेजा को भी शामिल किया है। 
जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह घर में बने अपने जिम में व्यायाम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जडेजा ने लिखा, यहां से तैयारी शुरू होती है। जडेजा ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 161.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 131 रन बनाने के साथ ही 7 मैचों में 6 विकेट भी लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने 8 कैच भी पकड़े।
 

Related Posts