YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

प्रियंका पर यूं ही नाराज नहीं हुए सलमान

प्रियंका पर यूं ही नाराज नहीं हुए सलमान

बॉलिवुड के दबंग हीरो सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वो जिससे दोस्ती निभाते हैं दिल से  निभाते हैं और इसी तरह जब वो किसी से दुश्मनी करते हैं तो वो उससे अगले जनम तक का बदला ले लेते हैं। यह अलग बात है कि इन सब बातों से वो खुद इंकार करते देखे जाते हैं, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी हो जाती हैं कि उन्हें गुस्सा आ ही जाता है। बहरहाल यहां बात सलमान की फिल्म भारत की हो रही है जो ईद में रिलीज होने जा रही है। इसमें सलमान और कैटरीना की जोड़ी दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है, ऐसे में सलमान को कुरेदने वाले बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर प्रियंका ने अचानक फिल्म जो छोड़ने का फैसला लिया उससे वो आहत तो जरुर हुए होंगे। इस पर सलमान तो कुछ खुलकर नहीं कहते, लेकिन इतना जरुर बताते हैं कि उन्होंने तो प्रियंका से कहा था कि वो शादी कर रही हैं तो जरुर करें क्योंकि यह बहुत नेक काम है, लेकिन फिल्म न छोड़ें। चाहें तो उनकी डेट्स आगे बढ़ा दी जाएंगी ताकि उनकी शादी और लाइफ में कोई परेशानी न होने पाए। गौरतलब है कि भारत में सलमान संग प्रियंका को कास्ट किया गया था, लेकिन प्रियंका की शादी की डेट फिक्स होने की वजह से उन्होंने अचानक फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद आनन-फानन में कैटरीना कैफ को साइन किया गया। बहरहाल सलमान और कैटरीना की जोड़ी सदाबहार जोड़ी जैसी है, इसलिए कोई दिक्कत की बात नहीं है। फिर भी कहने वाले तो यही कह रहे हैं कि सलमान ने ऊपरी तौर पर प्रियंका को भले माफ कर दिया हो, लेकिन जिस तरह का व्यवहार प्रियंका ने फिल्म छोड़ते समय किया उससे कोई भी नाराज हो सकता था, ऐसे में यदि सलमान नाराज हुए तो कोई गलत बात नहीं थी। इसलिए सलमान कहते दिखे कि शुक्रिया यू प्रियंका, अब प्रियंका का शुक्रिया तो अदा करना ही पड़ेगा, वह भी बार-बार। अब यदि प्रियंका शूटिंग शुरू होने से ठीक पांच दिन पहले मेरे पास आती हैं और कहती हैं कि मैं फिल्म में काम नहीं कर पाऊंगी, तब यदि प्रियंका यूं फिल्म नहीं छोड़तीं तो कैटरीना फिल्म में कैसे आ पातीं?'
 

Related Posts