YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

प्रशांत किशोर के नाम पर ठगी

प्रशांत किशोर के नाम पर ठगी

लुधियाना । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर की आवाज निकालकर कांग्रेसी नेताओं से टिकट दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। मामला सामने आने से कांग्रेस में हड़कंप है। इस आरोप में लुधियाना के थाना डेहलों पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नामजद किए गए आरोपी अमृतसर, तरनतारन और बटाला के हैं। मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते अधिकारी कुछ भी बताने से साफ कतरा रहे हैं। पिछले कुछ समय से कांग्रेस के नेताओं को सीएम के प्रधान सलाहकार प्रशांत किशोर की आवाज में कोई फोन कर रहा है। आरोपी उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिलाने का झांसा देता है। कई कांग्रेसी नेता ऐसे फोन कॉल से आसानी से लपेटे में आ चुके हैं। इस गिरोह के बारे में उस समय पता चला जब गिरोह के सदस्यों ने एक कांग्रेसी नेता को कॉल कर अपना शिकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना डेहलों में केस दर्ज किया गया है। 
 

Related Posts