YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

गुजरात में कोरोना की रफ्तार घटी, रिकवरी रेट में वृद्धि जारी - 24 घंटों में 10742 केसों के मुकाबले 15269 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए, 109 मरीजों की मौत

गुजरात में कोरोना की रफ्तार घटी, रिकवरी रेट में वृद्धि जारी - 24 घंटों में 10742 केसों के मुकाबले 15269 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए, 109 मरीजों की मौत

अहमदाबाद | अप्रैल महीने में गुजरातभर में हाहाकार मचाने वाले कोरोना की मई के शुरुआत से रफ्तार पर ब्रेक लगी है| नए केसों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है| कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है| आज राज्य में कोरोना के कुल 10742 नए केस सामने और 15269 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया| जबकि 109 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई| स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे अधिक 2878 केस अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में सामने आए और कोरोना को मात देनेवालों की संख्या भी 7045 दर्ज हुई| वहीं 15 मरीजों को अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में मौत हो गई| सूरत कॉर्पोरेशन में 776, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 650, वडोदरा में 461, मेहसाणा में 399, राजकोट कॉर्पोरेशन में 359, राजकोट में 332, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन में 323, अमरेली में 298, जामनगर कॉर्पोरेशन में 298, बनासकांठा में 259, जूनागढ़ में 249, सूरत में 227, पंचमहल में 223, भावनगर कॉर्पोरेशन में 202, कच्छ में 185, आणंद में 177, जामनगर में 176, भरुच में173, गिरसोमनाथ में 171, खेडा में 162, पाटन में 147, देवभूमि द्वारका में 131, भावनगर में 128,गांधीनगर में 128, साबरकांठा में 123,दाहोद में 121, महीसागर में 113, वलसाड में 107, नवसारी में 106, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 104, सुरेन्द्रनगर में 87, अरवल्ली में 83, नर्मदा में 70, अहमदाबाद में 64, तापी में 64, छोटाउदेपुर में 57, मोरबी में 52, पोरबंदर में 49, बोटाद में 20 और डांग में 10 समेत राज्यभर में कुल 10742 कोरोना के नए मरीज सामने आए| जबकि 15269 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए| राज्य में अब तक कुल 593666 लोग कोरोना स्वस्थ हो चुके हैं| राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने का दर 81.85 प्रतिशत हो गया है| गुरुवार को राज्य में 109 मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से अब तक 8840 लोगों की मौत हो चुकी है| राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 122847 है, जिसमें 122051 स्टेबल हैं और 796 मरीजों का वेन्टीलेटर पर उपचार चल रहा है| गुजरात में अब तक कुल 14718861 लोगों को टीका लगाया जा चुका है| 1851225 हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्क को पहला और 995693 को कोरोना का दूसरा टीका लगाने का काम पूरा हो गया है| 45 वर्ष से अधिक आयु के 8660645 लोगों पहला और 2794084 को कोरोना का दूसरा टीका लगाया जा चुका है| 18 से 45 वर्ष के आयु के 417214 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है| राज्य में आज कुल 151772 लोगों को कोरोना का पहला और दूसरा टीका लगाया गया|
 

Related Posts