नई दिल्ली । महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल इनफील्ड भारतीय बाजार में कई नई मोटरसाइकल लाने की तैयारी कर रही है। इन बाइक्स में न्यू जेनेरेशन क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड 650, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक शामिल है। कंपनी की न्यू जेनेरेशन क्लासिक 350 बाइक की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी ने लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है पर माना जा रहा है यह बाइक दिवाली से पहले भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है। बाइक में 349cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड 650 बाइक के लिए भी टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह एक मॉडर्न क्लासिक स्टाइल वर्जन है। बाइक में 648सीसी पैरलल ट्विन एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 47.6पीएस और 52एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है।रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 एक क्रूजर बाइक है। इस बाइक का नाम रॉयल इनफील्ड शाटगन हो सकता है। यह बाइक मॉडर्न स्टाइलिंग और स्पोर्टियर स्टांस के साथ आने वाली है। यह बाइक भी 649सीसी इंजन के साथ आने वाली है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक मॉडर्न क्लासिक स्पोर्टियर डिजाइन के साथ आने वाली है।कंपनी इस बाइक को पॉप्युलर 350सीसी सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है। भारत में इस बाइक की टक्कर होंडा सीबी350 आरएस के साथ होगी।
इकॉनमी
रॉयल इनफील्ड कर रही 4 धांसू बाइक लाने की तैयारी - कंपनी ने नहीं किया लॉन्च की तारीख का खुलासा