मुंबई, । हाल ही में सोशल मीडिया पर सेलेब्स के निधन की झूठी अफवाहों को काफी वायरल किया जा रहा है. किरण खेर, मुकेश खन्ना के बाद अब परेश रावल के निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई. हालांकि अभिनेता ने तुरंत इस खबर को गलत बताते हुए सभी फैंस को अपने स्वस्थ होने की जानकारी दी. वैसे परेश रावल ने जिस स्टाइल में इस खबर को गलत बताया है, उसे पढ़कर आपको हंसी आ जाएगी. दरअसल, परेश रावल ने अपने निधन की झूठी खबर देने वाले के ट्वीट का जवाब दिया. उस ट्वीट में लिखा था, परेश रावल का 14 मई की सुबह 7 बजे निधन हो गया. इस ट्वीट का जवाब देते हुए परेश ने लिखा, गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं क्योंकि मैं आज 7 बजे तक सोता रहा.
- इन सेलेब्स के निधन की उड़ चुकी हैं अफवाहें
बता दें कि इससे पहले कई और जाने-माने सितारों के निधन की झूठी खबरें फैल चुकी हैं। बीते दिनों अभिनेता सुनील लाहरी ने 'रामायण के 'रावण' यानी अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबरों को झूठा बताया था। उन्होंने लोगों से दरख्वास्त की है कि ऐसी अफवाहें ना उड़ाएं। इसके अलावा मीनाक्षी शेषाद्री और संगीतकार लकी अली को लेकर भी ऐसी ही अफवाहें सामने आ चुकी हैं। वहीं शक्तिमान' और 'महाभारत' में 'भीष्म पितामह' का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरों ने सभी को चौंका दिया था। जिसके बाद मुकेश खन्ना ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि- 'मैं तो पूरी तरह से स्वस्थ हूं, पता नहीं कि किन लोगों ने ऐसी अफवाहें उड़ाई हैं'। जबकि किरण खेर के लिए भी इसी तरह की अफवाह उड़ाई गई थी.
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अब अभिनेता परेश रावल की उड़ी निधन की अफवाह