YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में पीएम के खिलाफ लगे पोस्टर, कई थानों में मामले दर्ज, 5 गिरफ्तार

दिल्ली में पीएम के खिलाफ लगे पोस्टर, कई थानों में मामले दर्ज, 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली ।  कोविड वैक्सीन की किल्लत के बीच इस पर अब राजनीति भी तेज हो गई। राजधानी में कई जगह लोगों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगा दिए। काले और सफेद रंग से बने पोस्टरों में प्रधानमंत्री से पूछा गया कि उन्होंने बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी। पुलिस ने इन पोस्टरों को देखा तो आनन-फानन में मामले दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस एमएस पार्क, गोकुलपुरी, भजनपुरा और खजूरी खास थाने समेत कुल पांच जगह डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 2007 के तहत मामला दर्ज किए गए है।
शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क थाने में एक एसआई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। एसआई हरी ओम ने बताया कि वह सिपाही जितेंद्र के साथ बुधवार रात पेट्रोलिंग कर रहे थे। नत्थू कालोनी चौक फ्लाईओवर पर पहुंचे तो पाया कि एक पिलर पर पोस्टर लगा था। काले और सफेद रंग के पोस्टर में लिखा था कि मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी। एसआई ने तुरंत मोबाइल से पोस्टर की फोटो खींची। एसआई का दावा था कि पोस्टर देखकर लोग बुरा मान रहे थे, क्योंकि सरकारी संपत्ति को गंदा किया गया था। पोस्टर चिपकाने वाले के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसी तरह भजनपुरा, गोकुलपुरी, खजूरी खास व अन्य जगहों पर भी मामले दर्ज हुए। पुलिस अब तक पांच लोगों को मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।
 

Related Posts