वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने बल्लेबाजों से कहा है कि अगर उन्हें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आसानी से खेलना है तो वह स्ट्राइक रोटेट करें। लारा ने कहा कि अगर वह बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे होते तो उनके खिलाफ एक एक रन लेकर उन्हें परेशान करते। लारा ने कहा कि इस प्रकार वह बुमराह को लय हासिल नहीं करने देते।
दिग्गज बल्लेबाज रहे लारा ने कहा, 'बुमराह ऐसे हैं जिनका एक्शन थोड़ा अजीब सा है। इसलिए बल्लेबाजों को उन पर निगाहें रखनी होती हैं और मैं होता तो मैं स्ट्राइक रोटट कर उन पर दबाव बनाता क्योंकि एकदिवसीय में आपके पास एक रन लेने के बहुत मौके होते हैं.'
लारा ने कहा, ' पहले भी बल्लेबाज मुथैया मुरलीधरन और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों पर रनों के लिए जाते थे। यह काफी मुश्किल होता था उसी प्रकार बुमराह के खिलाफ रन बनाना भी मुश्किल है। मैं बल्लेबाजों से कहता कि उनके ओवर में एक एक कर छह रन लो। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और शायद इसके बाद आप कुछ और एरिया में उनके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोच सकते हो।'
उन्होंने कहा, 'मैं काउंटर अटैक पर विश्वास नहीं करता, इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ यह अच्छा विचार नहीं होता। उनका एक दिन बुरा हो सकता है और बल्लेबाज इसका फायदा उठा सकते हैं। लारा ने विराट कोहली के बारे में कहा कि कोहली इंसान नहीं हैं, मशीन हैं. लारा का मानना है कि कोहली ने गेम को बदला है।
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'वह मशीन हैं। हम 80-90 में जिन बल्लेबाजों को देखा करते थे कोहली ने उन सभी को एक साथ टेबल पर ला दिया है। फिटनेस हमेशा से अहम रही है लेकिन इतनी नहीं जितनी अब है। जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसके हिसाब से फिट होना बेहद जरूरी है। वह जिम में समय बिताना पसंद करते हैं। इसलिए वह रन मशीन हैं।'
मौसम से पड़ेगा प्रभाव
लारा ने कहा कि इंग्लैंड का मौसम कुछ भी कर सकता है, इसलिए संतुलित गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम के लिए मददगार होगा। लारा को लगता है कि भारत का बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण उसे जीत का प्रबल दावेदार बनाता है।उन्होंने कहा, 'यह मौसम पर निर्भर करता है और अगर विकेट धीमे और सूखे होंगे तो यह जाहिर सी बात है कि स्पिनरों के मददगार होंगे। इंग्लैंड के मौसम के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. इसलिए मुझे भारतीय आक्रमण पसंद है क्योंकि उनके पास विविधता है। उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं जो किसी भी स्थिति में अच्छा कर सकते हैं।'लारा ने हालांकि सिर्फ भारत को नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी जीतने का दावेदार बताया है।
स्पोर्ट्स
बुमराह को स्ट्राइक रोटेट कर परेशान करें : बुमराह