नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। हर दिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। हालांकि दैनिक संक्रमित मामले भले ही लगातार कम हो रहे हों लेकिन मृत्यु दर अभी भी भयावह है। इधर कजाकिस्तान से 56 लाख मास्क भारत पहुंचे। वहीं ऑस्ट्रेलिया से 1056 वेंटिलेटर भारत पहुंचे। गोवा में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत होने के चलते गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने मुख्यमंत्री सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित पत्रकारों और उनके परिवार वालों का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। केरल में पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी होने की वजह से राज्य सरकार ने 23 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34,694 नए मामले सामने आए हैं और 93 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 31,319 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं राज्य में कुल मृतकों की संख्या 6243 हो गई है।